Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

97. जो मेहनत करेगा वो अवश्य सफल होगा' वाक्य में जो 'वो' कान-सा सर्वनाम
है ?
(1) निजवाचक
(2) निश्चयवाचक
(3) सम्बन्धवाचक
(4) पुरुषवाचक

Answers

Answered by bhatiamona
0

97. जो मेहनत करेगा वो अवश्य सफल होगा' वाक्य में जो 'वो' कान-सा सर्वनाम है ?

इसका सही जवाब है :

संबंधवाचक सर्वनाम

व्याख्या :

संबंधवाचक सर्वनाम वे सर्वनाम होते हैं, जो वाक्य में प्रयुक्त किसी एक संज्ञा या सर्वनाम शब्द का दूसरे संज्ञा सर्वनाम शब्द से संबंध दिखाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।

उदाहरण जो, जिसकी, उसकी, वह, उसे आदि।

सर्वनाम सर्वनाम के 6 भेद होते हैं :

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम
Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

सम्बन्धवाचक सर्वनाम की परिभाषा: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए, वे शब्द “सम्बन्धवाचक सर्वनाम” कहलाते हैं।

  • सम्बन्धवाचक सर्वनाम का प्रयोग वाक्य में दो शब्दों को जोड़ने के लिए भी किया जाता है। जैसे- जैसे-जिसका, जो कि, जो-सो, जितना -उतना आदि।

स्पष्टीकरण –

जो मेहनत करेगा उसको सफलता मिलेगी ।

  • ऊपर वाक्य में “मेहनत और सफलता” में कनेक्शन बताया गया है।

इसके अनुसार

इसके अनुसार जो मेहनत करेगा वो अवश्य सफल होगा' वाक्य में जो 'वो' सम्बन्धवाचक सर्वनाम है |

Project code #SPJ2

Similar questions