अ- 04
गंगा नदी किन-किन राज्यों से गुजरती
EP
Answers
Answer:
गंगा नाम , भागीरथी नदी और अलकनंदा नदी के संगम के बाद कहा जाता है, जो देवप्रयाग में स्थित है, जहां से ऋषिकेश , होते हुए गंगा नदी पर्वत से नीचे अवतरित होती है - हरिद्वार में।
उसके उपरांत गंगा नदी विभिन्न राज्यों से गुजरती हुई , पश्चिम बंगाल के फरक्का के बाद बांग्ला देश में प्रवेश कर जाती है, जंगीपुर में कुछ दूरी तक यह भारत में रहती है लेकिन उसके बाद बांग्लादेश हो के बहती है ।बांग्लादेश में इसे पदमा नदी के नाम से जानते हैं, जहां , ब्रह्मपुत्र नदी से संगम होता है , और आश्चर्य कि ब्रह्मपुत्र की इस धारा को जमुना कहते हैं , फिर यह मेघना नदी से चांदपुर के पास मिलती है और मेघना के नाम से जानी जाती है।
जंगीपुर (गिरिया )के पास से एक पतली धारा अलग होती है जो भागीरथी -हुगली (260 किलोमीटर ) के नाम से जानी जाती है और कोलकाता होते हुए गंगासागर के पास समुद्र से मिल जाती है।
इस दौरान यह निम्नलिखित पांच राज्यों से होके गुजरती है
उत्तराखंड : देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार
उत्तरप्रदेश: नरोरा,फर्रूखाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर
बिहार : चौसा, बक्सर, पटना, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर , मिर्जाचौकी
झारखंड: साहिबगंज, महाराजपुर , राजमहल
पश्चिम बंगाल : फरक्का , रामपुर हाट, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, कोलकाता , गंगा सागर