Hindi, asked by rajusoma3322, 1 year ago

अ) (1) पत्रलखन :-
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लिखिए :-
हर्ष / हर्षा अग्रवाल, शारदा विद्या मंदिर, महाद्वार रोड, कोल्हापुर से शालेय बैंड पथक-
विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते व्यवस्थापक, स्पोर्ट्स एम्पोरियम, सातारा को पत्र लिखकर बैंड सामग्री की माँग
करता / करती है।
(2) कहानी लेखन :-​

Answers

Answered by bhatiamona
13

हर्षा अग्रवाल,

शारदा विद्या मंदिर,

महाद्वार रोड,

कोल्हापुर|

दिनांक-3-09-2020

विषय - शालेय बैंड पाठक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने  के लिए अनुमति पत्र |

श्रीमान जी ,

         सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं। मैं शालेय बैंड पाठक  का प्रतिनिधि  हूँ । शालेय बैंड पाठक  का प्रतिनिधि होने के नाते मैं बैंड पथक-विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते व्यवस्थापक, स्पोर्ट्स एम्पोरियम, सातारा को पत्र लिखकर बैंड सामग्री की माँग करना चाहता हूँ |हमें अपने शालेय बैंड पाठक के लिए कुछ जरूरी आवश्यक सामग्री लेना चाहते है | अगले हफ्ते हमारे शालेय बैंड पाठक की बारी है, हम स्कूल में प्रतियोगिता करवाना चाहते है, उसके लिए हमें आवश्यक सामग्री हमें प्रदान किए जाए । आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद सहित |

आपकी आज्ञाकारी शिष्य,  

रमन गुप्ता ,

दसवीं कक्षा ‘ए’

Answered by shishir303
5

पत्रलेखन...

                        बैंड खेल सामग्री मंगाते हुए पत्र

प्रेषक: हर्ष अग्रवाल,

शारदा विद्या मंदिर,

महाद्वार रोड,

कोल्हापुर (महाराष्ट्र)

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

स्पोर्ट्स एम्पोरियम,

सातार (महाराष्ट्र)

                               विषय : बैंड सामग्री का आर्डर

माननीय महोदय,

मैं हर्ष अग्रवाल, अपने विद्यालय की शालेय बैंड पथक का प्रतिनिधि होने के नाते अपने बैंड के लिये कुछ आवश्यक सामग्री का आर्डर देना चाहता हूँ। सामग्री विवरण इस प्रकार है...

2 ड्रम (मीडियम साइज)

2 ढोलक (मीडियम साइज)

2 जोड़ी तबला (मीडियम साइज)

2 गिटार

कृपया निम्नलिखित सामग्री ऊपर दिए गए पते पर शीघ्र से शीघ्र भेजने की कृपा करें। सामग्री के मूल्य अनुसार सारा भुगतान पत्र के साथ संलग्न डिमांड ड्राफ्ट में है।

धन्यवाद,

हर्ष अग्रवाल,

प्रतिनिधि, शालेय बैंड पथिक,

शारदा विद्या मंदिर,

महाद्वार रोड, सतारा (महाराष्ट्र)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼

अरुण | अरुणा पाटील, माधव बाग, डोंबिवली से माननीय व्यवस्थापक, आदर्श स्पोर्टस, नेहरू  चौक, कल्याण को हॉकी खेल की सामग्री मँगाते हुए पत्र लिखता / लिखती है।

https://brainly.in/question/17308072

नलिनी, 15, गांधी मेन्शन, कीका स्ट्रीट, मुंबई - 400002 से अपने चाचा को पत्र लिखकर उनके द्वारा अपने जन्मदिन-समारोह पर भेजी गई भेंट स्वीकार करती है ।

https://brainly.in/question/32605409

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions