अ).
1) शीषाक
2)दोन ममत्र
3)जंगल मेजाना |
4) दोनो केसामनेभालूआना |
5) एक ममत्र पेड पर चढना |
6) दसु रा ममत्र जमीन पर पडा रहना |
7) भालूका जमीन पर पडे ममत्र को सुंघंना |
8). भालूजाने के िाद दसु रा ममत्र नीचे जा कर पूछना |
9) भालूनेक्या कहा ये िताना |
10). मशख
Answers
Answered by
1
Explanation:
भालू और दो मित्र
दो दोस्त एक घने जंगल से होकर
कहीं जा रहे थे. दोनों काफ़ी गहरे
दोस्त थे और अपनी दोस्ती को
लेकर दोनों ही बातें करते हुए जा
रहे थे. जंगल बहुत ही घना था, तो
उनमें से एक दोस्त डर रहा था, लेकिन
उसके साथी मित्र ने कहा कि मेरे
होते हुए तुम्हें डरने की कोई ज़रूरत
नहीं.मैं तुम्हारा सच्चा और अच्छा
मित्र हूं. इतने में ही सामने से ही
बहुत ही बड़ा भालू उन्हें नज़र आया.
जो दोस्त कह रहा था कि मैं अच्छा
मित्र हूं, वो भालू को देखते ही भाग
खड़ा हुआ। दूसरा मित्र कहता रहा
कि मुझे छोड़कर मत भागो,लेकिन
वो भागते हुए एक पेड़ पर चढ़ गया.
यह देख उसका मित्र और भी
डर गया, क्योंकि वो पेड़ पर चढ़ना
नहीं जानता था.इतने में वो भालू
और भी नज़दीक आ गया था. जब
वो बेहद क़रीब आने लगा, तो दूसरे
मित्र के पास कोई चारा नहीं रहा
और वो वहीं नीचे ज़मीन पर आंखें
बंद करके लेट गया. पेड़ पर चढ़ा
मित्र यह सारा नज़ारा देख रहा था
और वो सोचने लगा कि ऐसे तो
यह मर जाएगा. इतने में ही वो भालू
नीचे लेटे मित्र के क़रीब आकर
उसे देखने लगा, उसे सूंघा और
उसके शरीर का पूरी तरह मुआयना
करके आगे बढ़ गया.
ज़मीन पर लेटे मित्र ने राहत की सांस
ली और वो सोचने लगा कि अच्छा
हुआ जो मैंने सांस रोक ली थी,
क्योंकि भालू मुर्दों को नहीं खाते
और वो भालू मुझे मरा हुआ जानकर
आगे बढ़ गया.
आशा हैं तुम्हे मदद होगी।
Because, It's My
Knowledge.
Similar questions
Science,
1 month ago
Computer Science,
1 month ago
Science,
1 month ago
History,
10 months ago
Geography,
10 months ago