Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

(a) आवर्त सारणी में बोरान के स्तंभ के सभी तत्वों के कौन से गुणधर्म समान हैं?
(b) आवर्त सारणी में फ्लुओरीन के स्तंभ के सभी तत्वों के कौन से गुणधर्म समान हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
23

उत्तर :  

(a)बोराॅन का परमाणु क्रमांक 5 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,3 है। बोराॅन 13 वें समूह में स्थित है । इस स्तंभ के सभी तत्वों में 3 (तीन) संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं तथा इनके संयोजकता 3 होती है यह एक उपधातु (B) है वह अन्य सभी तत्व धातुएं(Al, Ga, In, TI)  हैं।

(b) फ्लुओरीन का परमाणु क्रमांक 9 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास= 2,7 है। फ्लुओरीन 17 वें समूह में स्थित है । ये सभी तत्त्व (F,Cl,Br,I)  अधातुएं हैं। इन्हें हैलोजन कहा जाता है, क्योंकि ये समुह 1,2 व 3 के तत्त्वों के साथ मिलकर लवण बनाते हैं ।

इस स्तंभ के सभी तत्वों में 7 (साथ) संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं तथा इनके संयोजकता 1 होती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Similar questions