A conversation between two birds in hindi
Answers
Answered by
30
कौआ: हे कोयल। तुम मेरे घोंसले में क्यूं अंडे रखते हो?
कोयल: में घोंसले नहीं बनाती। इसी लिए मैं आपकी घोंसले में अंडे रखकर चली जाती हूं।
कौआ: आप घोंसला क्यूं नहीं बनाते?
कोयल: हमारे जाति के किसी को घोंसले बनना नहीं आती। हमें बच्चे पालने की आदत नहीं है।
कौआ: बच्चों को पालना बहुत अच्छी बात हैं।
कोयल: मुझे बच्चों को पालने में कोई शौख नहीं है। हमें अपनी जिंदगी जीना पसंद है।
कौआ: माता को अपने बच्चों से ज्यादा कोई नहीं है।
कोयल: मैं अपने बच्चों को प्यार नहीं दे सकती। इसलिए मैं मेरे बच्चे आपके पास छोड़ कर जा रही हूं। जब वो पूरी तरह से बढ़ जाऐ तो, उन्हें बेज देना।
कौआ: हां ज़रूर। अलविदा कोयल।
कोयल: अलविदा।
कोयल: में घोंसले नहीं बनाती। इसी लिए मैं आपकी घोंसले में अंडे रखकर चली जाती हूं।
कौआ: आप घोंसला क्यूं नहीं बनाते?
कोयल: हमारे जाति के किसी को घोंसले बनना नहीं आती। हमें बच्चे पालने की आदत नहीं है।
कौआ: बच्चों को पालना बहुत अच्छी बात हैं।
कोयल: मुझे बच्चों को पालने में कोई शौख नहीं है। हमें अपनी जिंदगी जीना पसंद है।
कौआ: माता को अपने बच्चों से ज्यादा कोई नहीं है।
कोयल: मैं अपने बच्चों को प्यार नहीं दे सकती। इसलिए मैं मेरे बच्चे आपके पास छोड़ कर जा रही हूं। जब वो पूरी तरह से बढ़ जाऐ तो, उन्हें बेज देना।
कौआ: हां ज़रूर। अलविदा कोयल।
कोयल: अलविदा।
Answered by
13
दो पक्षियों के बीच संवाद
Explanation:
तोता: अरे चिड़िया बहन कैसी हो।
चिड़िया: मैं अच्छी हूँ तोता भाई तुम बताओ तुम कैसे हो।
तोता: मैं भी बहुत बढ़िया हूँ। और बताओ तुम अपना जो नया घोंसला बना रही है तुमने बना लिया क्या।
चिड़िया: हाँ उसी के लिए ही बस में थोड़े और तिनके इकट्ठा कर रही हूं।
तोता: कोई मदद चाहिए हो तो मुझे बताना।
चिड़िया: शुक्रिया भाई लेकिन मैं कर लूंगी तुम मेरे लिए परेशान मत हो।
तोता: परेशानी कैसे तुम अपनी बहन हो इतना तो भाई कर ही सकता है।
चिड़िया: ठीक है भाई अभी मुझे जरूरत होगी तो मैं आपको बुलाती हूँ।
तोता: ठीक है फिर मिलते हैं।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210
Similar questions
Math,
8 months ago
Accountancy,
8 months ago
Math,
1 year ago
Science,
1 year ago
English,
1 year ago