Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

A farewell speech for principal by students in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
11

Answer:

यहाँ उपस्थित सभी माननीय प्रिंसिपल सर , शिक्षकों और मेरे साथी छात्रों, मेरी तरफ से शुभ दोपहर |  

 आज मैं आपके सामने खड़ी होकर सम्मानित और साथ ही साथ दुःख महसूस कर रही हूँ। सम्मानित इसलिए कि आज मुझे ये भाषण देने का मौका मिला है। दुखी इसलिए क्यों कि यह विदाई का वक्त है।  सबसे पहले धन्यवाद करना चाहूंगी इस विदाई समारोह के लिए |

हमारे माननीय प्रिंसिपल ने हमारे स्कूल में कई सौगातें दी हैं। उनकी उपस्थिति ने हमारे स्कूल को बहुत उज्ज्वल और सफल बना दिया है। हमारे संबंधित शिक्षकों के साथ-साथ हमारे माननीय प्रिंसिपल ने इस स्कूल के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्कूल से बहुत कुछ सिख के जा रही हूँ जो मुझे भविष्य मैं काम आएगा |  

मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूँ आज के समारोह के लिए अंत में भी या अच्छी सी याद के लिए | स्कूल में बिताया हर समय बहुत अच और यादगार रहा है |

धन्यवाद सर अंत में इतना ही आगे चल कर मैं आपका और अपने स्कूल का नाम रोशन करूंगी |

Answered by Anonymous
12

Answer:

BHut gNdi ho___☹️☹️☹️

Block kl diYa☹️

Similar questions