अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध 1857 की क्रान्ति का निशान क्या था?
Answers
Answered by
0
यह सेना सितम्बर में विद्रोह पर उतर आयी। ... मेजर बर्टन ने कोटा नरेश रामसिंह को गुप्त परामर्श ... ने लाला जयदयाल तथा रिसालदार मेहराबखान के नेतृत्व
Answered by
0
अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध 1857 की क्रांति का मुख्य निशान कमल और चपाती था।
Explanation:
1857 की क्रांति जिसे भारत का प्रथम स्वाधीनता संग्राम कहा जाता है, इस क्रांति की शुरुआत 10 मई 1857 को मेरठ से हुई थी। 10 मई 1857 को मेरठ से हुई यह क्रांति धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल गई और जगह-जगह सैनिकों ने विद्रोह कर दिया तथा जनता भी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सड़क पर उतर आई थी। इस क्रांति में बड़े-बड़े नाम भी शामिल हुए थे, जैसे की रानी लक्ष्मीबाई, बहादुर शाह जफर, तात्या टोपे, मंगल पांडे, नानासाहेब आदि। यह क्रांति सफल नहीं रही और अंग्रेजों ने शीघ्र इसका दमन कर इस क्रांति का अंत कर दिया था।
Similar questions