अंग्रेिों को भारत से बाहर ननकालने के ललए वज़ीर अली की क््ा ्ोिना िी?
Answers
Answer:
ask in english ...........
¿ अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने के लिए वज़ीर अली ने क्या योजना बनाई ?
➲ वजीर अली एक जांबाज सिपाही था, उसमें अदम्य साहस और वीरता कूट-कूट कर भरी हुई थी और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जान की बाजी लगाने से भी संकोच नहीं करता था। जब अंग्रेजों ने उसके राज्य अवध पर कब्जा कर लिया और उसे उसके राज्य से बेदखल कर दिया तो उसने अपने राज्य को वापस पाने और भारत से बाहर निकालने के लिए एक योजना बनाई। वजीर अली की योजना के अनुसार वह नेपाल जाना चाहता था ताकि वहाँ पहुंचकर वह अफगानिस्तान के नवाब द्वारा हिंदुस्तान पर हमले का इंतजार करेगा। उस पता चला था कि अफगानिस्तान का नवाब हिंदुस्तान की रियासतों के कुछ शासको के आमंत्रण पर हिंदुस्तान पर हमले की योजना बना रहा है। वजीर अली की योजनानुसार जब अफगानिस्तान हिंदुस्तान पर हमला कर देगा तो वह भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी ताकत बढ़ाएगा और सहादत अली को सिंहासन से हटाकर अवध के सिंहासन पर अपना कब्जा कर लेगा और अंग्रेजों को भारत से बाहर निकाल सकेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
वजीर अली किस बात से गवर्नर जनरल से नाराज हो गया?
https://brainly.in/question/11753779
‘कारतूस’ पाठ के आधार पर वज़ीर अली की चारित्रिक विशेषताओं का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/15033870
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○