Hindi, asked by kumariswati292, 1 year ago

अंग्रेज़ लोटा न खरीदता?

Answers

Answered by nikitasingh79
12
यदि अंग्रेज व्यक्ति लोटा नहीं खरीदता  तो लाल झाऊलाल को अपनी पत्नी के समक्ष वादा पूरा न करने पर शर्मिंदा होना पड़ता। थोड़ी देर के लिए यह मान भी लिया जाए कि पंडित बिलवासी उन्हें जो रुपए देने आए थे ,उसी से लालाजी का काम चल जाता। लेकिन यही स्थिति फिर पंडित जी की अपने घर में हो जाती जब उनकी पत्नी को पता चलता कि वे संदूक से पैसे चुरा कर ले गए हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by jyotibamba
4

Answer:

यदि अंग्रेज़ लोटा नहीं खरीदता तो बिलवासी जी को अपनी पत्नी से चुराए हुए रूपए लाला झाऊलाल को देने पड़ते। अन्यथा झाऊलाल अपनी पत्नी को पैसे नहीं दे पाते और अपनी पत्नी के सामने बेइज्जत होते।

Similar questions