(अ) हमारे आस-पास सामाजिक समानता की स्थिति के दो उदाहरण लिखिए?
Answers
¿ हमारे आस-पास सामाजिक समानता की स्थिति के दो उदाहरण लिखिए ?
➲ हमारे सामाजिक समानता की स्थिति के दो उदाहरण इस प्रकार हैं...
मताधिकार : हमारे आसपास हों या दूर-दराज का क्षेत्र, हमें बिना किसी भेदभाव के समान स्तर मताधिकार करने का अधिकार है। धर्म, जाति या लिंग भेद या सामाजिक स्थिति के आधार पर इस अधिकार में विभेदन नही किया जाता है। समाज के हर वर्ग को समान भाव से अपना मत डालने का अधिकार होता है।
योजनाओं का आबंटीकरण : हम अपने आसपास देखते हैं, कि सरकार द्वारा किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों मे समान रूप से किया जाता है। ये भी सामाजिक समानता की स्थिति का एक उदारहण है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
भारतीय नागरिकों को कौन-कौनसे मौलिक अधिकार दिए गए हैं? आप स्वतंत्रता के अधिकार का दैनिक जीवन में किस प्रकार उपयोग करते हैं?
https://brainly.in/question/12092801
'समाचार पत्र में लेख लिखना' किस मौलिक अधिकार का उदाहरण है?
https://brainly.in/question/33628981
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
mosad grfhfdc hfdv iyc jugghbuytghuygvnkywfjoudvk