Hindi, asked by yogo4170, 1 year ago

A Hindi bibliography in topic computer

Answers

Answered by AkashMandal
1
कंप्यूटर :
------------------

आज के वैज्ञानिक युग मे मनुष्य भौतिक सुख-सुविघाओं , शकितयों तथा नवीनतम उपकरणों से युक्त है। तकनीकी क्षेत्र में विभिन्न अविष्कार करके उसने अपने लिए ऐसे साधन उपलब्ध कर लिए है, जिनकी मदद से वह अपने काम बड़ी आसानी से और कम समय में कर लेता है। ऐसे ही आविष्कारों में से एक है- कंप्यूटर ।

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है, जो कठिन से कठिन कार्यों जैसे :- जमा, घटा, गुणा आदि को त्रुटिहीन ढंग से कर सकती है। इससे मनुष्य के दिमागी श्रम और समय दोनों की बचत होती है। आज विभिन्न क्षेत्रों जैसे:- बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान , सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, युद्ध क्षेत्र, सैन्य प्रतिष्ठान आदि में सर्वत्र कंप्यूटर का सफलतापूर्वक प्रयोग किया जा रहा है।

लगभग सभी विद्यालय अपने पाठ्यक्रमों में कंप्यूटर विषय को स्थान दे रहे हैं। जगह- जगह कंप्यूटर प्रशिक्षण के संस्थान खुल गए हैं, जो हार्डवेयर एंव सॉफ्टवेयर दोनो से संबंधित होते है।

कंप्यूटर की अपनी भाषा जैसे- बेसिक, पासकल, काबोल, लोटस आदि होती है। कंप्यूटर से हर प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती है। कंप्यूटर आज एक अत्यंत शकितशाली यंत्र है , जो हमारे जीवन को विशेष रूप से प्रभावित कर रहा है।

AkashMandal: click on red hearts abvove please
Similar questions