अंक 10
(अपठित गद्यांश)
1.पीचे दो अपठित गद्यांश दिए गए हैं। किसी एक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पड़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए-
संचार के सभी देशों में शिक्षित व्यक्ति की सबसे पहली पहचान यह होती है कि वह अपनी मातृभाषा में दक्षता से काम कर सकता है। केवल भारत ही एक
ऐसा हिश है जिसमें शिक्षित व्यक्ति वा समझा जाता है जो अपरी मातृभाषा में दवा हो या नहीं किंतु अंग्रेजी में जिसकी दक्षता असंदिग्ध हो। संसार के अन्य
देशों में पुरस्कृत व्यक्ति यह समझा जाता है जिसके घर में अपनी भाषा की पुस्तकों का संग्रह हो और जिसे बराबर यह पता रहे कि उसकी भाषा के अन्वे
नेतक और कवि कौन हैं तथा समय-समय पर उनको शौन-सी कृतियाँ प्रकाशित हो रही है। भारत में स्थिति दूसरी है। यहाँ घर में प्राय: साज सज्जा के
आधुनिक उपकरण ती होते हैं किंतु अपनी भाषा को कोई पुस्तक नहीं होती है। यह दुरावस्था भले ही किसी ऐतिहासिक प्रक्रिया का परिणाम है कि वह
सुदशा नहीं है दुरावस्था ही है। इस दृष्टि से भारतीय भाषाओं के लेखक केवल यूरोपीय और अमेरिकी लेखकों से ही हीन नहीं हैं, बल्कि उनकी किस्मत
चीन जापान के लेखकों को किस्मत से भी खराब है क्योंकि इन सभी लेखकों की कृतियाँ वहाँ के अत्यंत सुशिक्षित लोग भी पढ़ते हैं। केवल हम ही नहीं
बिनयी पुस्तकों पर यहाँ के तथाकथित शिक्षित समुदाय को दृष्टि प्राय: नहीं पड़ती। हमारा तथाकथित उच्च शिक्षित समुदाय जो कुछ पढ़ना चाहता है
उसे अंग्रेजी में ही पड़ लेता है। यहां तक उसकी कविता और उपन्यास पढ़ने की तृष्णा भी अंग्रेजी की कविता और उपन्यास पढ़कर ही समाप्त हो जाती है
और उसे यह जानने की इच्छा ही नहीं होता कि शरीर से वह जिस समाज का सदस्य है उसके मनोभाव उपन्यास और काव्य में किस अदा से व्यक्त की
m भारत में शिक्षित व्यक्ति की क्या पहचान है?
(क) पूर्ण रूप से शिक्षित
(ख) अंग्रेजी में निपुण
(गा अपनी मातृभाषा में दक्षता
(घ) अनेक भाषाओं का ज्ञाता
भारतीय भाषाओं के साहित्य के प्रति समाज के किस वर्ग में असंचि की भावना है?
(क) अशिक्षित वर्ग
(ख) कमजोर वर्ग
(ग) अत्यंत मुशिक्षित वर्ग
(घ) धनी वर्ग
प्रस्तुत गदांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(क) शिक्षित मनुष्य का महत्व
(ख) भाषा का ज्ञान
(घ) शिक्षित समुदाय
मस शटका समानार्थी शब्द लिखिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
gauavsisnvsjsmsbisnsisvsceudbdidndhevdusb dnskneb jsbsusbsisnns
Similar questions