अंक कम आने पर पिता पुत्र ने संवाद
Answers
Answered by
0
संवाद सहयोगी, बाजपुर : सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षाफल में एक विषय में अच्छे अंक न लाने पर गुस्साए पिता ने बेटे की जमकर धुन डाला। यही नहीं बीचबचाव में मामा को भी पीट दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर 151 के तहत चालान किया गया।
ग्राम भजुवा नगला निवासी पवन पुत्र गुरचरण हाल निवासी मोहल्ला संजय कालोनी का बेटा पुनीत रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा-12 का छात्र था। रविवार को घोषित परीक्षाफल में पुनीत के गणित में कम नंबर आए। आरोप है कि जानकारी पर पिता पवन ने बेटे की बेरहमी से पिटाई लगानी शुरू कर दी। इतना ही नहीं बीचबचाव के लिए आई मां सुनीता व छोटे बेटे लवीश के साथ भी मारपीट की। जानकारी पर पुनीत के माता ग्राम बांसखेड़ी निवासी हर¨वदर ¨सह पुत्र जोगेंद्र ¨सह आदि भी पहुंच गए, उन्होंने भांजे व अन्य परिजनों के साथ मारपीट करने का विरोध किया। आरोप है कि आक्रोशित पवन ने हर¨वदर के साथ भी मारपीट की जिसमें हर¨वदर के एक बाह में फैक्चर आया। इधर, घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सोमवार को उसका धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।
ग्राम भजुवा नगला निवासी पवन पुत्र गुरचरण हाल निवासी मोहल्ला संजय कालोनी का बेटा पुनीत रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा-12 का छात्र था। रविवार को घोषित परीक्षाफल में पुनीत के गणित में कम नंबर आए। आरोप है कि जानकारी पर पिता पवन ने बेटे की बेरहमी से पिटाई लगानी शुरू कर दी। इतना ही नहीं बीचबचाव के लिए आई मां सुनीता व छोटे बेटे लवीश के साथ भी मारपीट की। जानकारी पर पुनीत के माता ग्राम बांसखेड़ी निवासी हर¨वदर ¨सह पुत्र जोगेंद्र ¨सह आदि भी पहुंच गए, उन्होंने भांजे व अन्य परिजनों के साथ मारपीट करने का विरोध किया। आरोप है कि आक्रोशित पवन ने हर¨वदर के साथ भी मारपीट की जिसमें हर¨वदर के एक बाह में फैक्चर आया। इधर, घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सोमवार को उसका धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।
Similar questions