Hindi, asked by sonamtandon, 6 months ago



अ) कवि क्या देखने की इच्छा प्रकट करता है और क्यों ?
ब) नंद की गाय चराने के लिए कवि कौन सा सुख त्यागना चाहता है ?
स) कवि करील के कुंजो पर क्या न्यौछावर करना चाहता है ?​

Answers

Answered by aashanadhania
1

Answer:

(अ) कवि ने ब्रजभूमि के प्रति अपने प्रेम को कई रूपों में अभिव्यक्त किया है। कवि की इच्छा है कि वे चाहे जिस रूप में जन्म लें, हर रूप में ब्रजभूमि में ही वाह करें। ... कवि को ब्रज की एक एक वस्तु में कृष्ण ही दिखाई देते हैं। इसलिए कवि ब्रज के वन, बाग और तालाब को निहारते रहना चाहता है।

(ब) रसखान कबौं इन आँखिन सौं, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं। कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं॥ ग्वालों की लाठी और कम्बल के लिए तीनों लोकों का राज भी त्यागना पड़े तो कवि उसके लिए तैयार हैं। नंद की गाय चराने का मौका मिल जाए तो आठों सिद्धि और नवों निधि के सुख वे भुला देंगे।

(स)

Answered by utkarshkumar93927
0

Answer:

kavi har #shb;vxcvbbnnbbcxz

Similar questions