Hindi, asked by Gunnu5334, 1 year ago

A letter to friend in Hindi about christmas celebration.

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

चंपागंज , ( नई दिल्ली )

दिनांक: ०२/०२/२०२०

प्रिय सुभाष

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि उस दिनों बाद क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है ‌‌। मुझे आज भी याद है कि हम लोगों ने पिछले साल बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट किया था । इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार भी हम लोग और खासकर हम दोनों इस बार का क्रिसमस बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करें । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें क्रिसमस के शुभ अवसर पर अपने यहां आमंत्रित करता हूं । मेरे घर के बगल में ही एक चर्च है । हम लोग वहां प्रे के लिए जा सकते हैं । हमें वहां जाने से शांति मिलेगी । मैं चाहता हूं तुम इस बार मेरे यहां पर जरुर पधारो । ताकि हम अच्छे से क्रिसमस मना सकें ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Answered by αηυяαg
30

Explanation:

Answer:

चंपागंज , ( नई दिल्ली )

दिनांक: ०२/०२/२०२०

प्रिय सुभाष

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि उस दिनों बाद क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है ‌‌। मुझे आज भी याद है कि हम लोगों ने पिछले साल बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट किया था । इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार भी हम लोग और खासकर हम दोनों इस बार का क्रिसमस बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करें । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें क्रिसमस के शुभ अवसर पर अपने यहां आमंत्रित करता हूं । मेरे घर के बगल में ही एक चर्च है । हम लोग वहां प्रे के लिए जा सकते हैं । हमें वहां जाने से शांति मिलेगी । मैं चाहता हूं तुम इस बार मेरे यहां पर जरुर पधारो । ताकि हम अच्छे से क्रिसमस मना सकें ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

Jatin verma

Similar questions