Hindi, asked by shamrokade30, 7 months ago

(अ). मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग कीजिए:-
१.कोल्हू का बैल
२.नमक मिर्च लगाना
३.पत्थर की लकीर
४.फुला न सामना:-​

Answers

Answered by Avni1330
0

Answer:

1. कोल्हू का बैल - बहुत मेहनत करना

परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने के लिए राम ने कोल्हू के बैल की तरह काम किया।

2. नमक मिर्च लगाना - किसी भी बात को बढा चढा कर कहना

राम ने अपनी जंगल की यात्रा को नमक मिर्च लगाकर बताया कि सबने उसकी वाह वाही की।

3. पत्थर की लकीर - अपना इरादा पक्का करना

चित्रकला में प्रथम आने की मैंने पत्थर की लकीर खीच ली।

4. फूला न समाना - बहुत खुश होना

खेल में 1000 की जीती धन राशि देख मैं फूला न समा रही थी।

Similar questions