Hindi, asked by ahujapranjal15, 3 months ago

A
निम्नलिखित पत्र लिखिए।
(1) 19, सरस्वती सदन, गोमतीपुर, अहमदाबाद से देवेन्द्र अपने मित्र दिनकर को उसके जन्म-दिन के अवसर पर
बधाई पत्र लिखता है।
a)
(2) 'वृक्षारोपण का महत्त्व' समझाते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
(3) परिश्रम, 52, नेहा मार्ग, नाधिक से तिमिर देसाई, भावनगर में रहनेवाले अपने मित्र अनिल शाह को दीपावली की
छुट्टियों में अर्जता चलने के लिए आमंत्रित करता है।
(4) अपने मित्र को अपने 'एक दिवसीय प्रवास' का वर्णन पत्र में लिखकर भेजिए।
(5) 15, गांधी सदन, जवाहर रोड, राजकोट मे देवेश अपने मित्र राकेश को अपने स्कूल में मनाये गए वार्षिकोत्सव
का विवरण लिख भेजता है।
यह 9 वीं कक्षा से हिंदी विषय का प्रश्न है ​

Answers

Answered by rajeshranjanrrrr24
1

Answer:

रामधारी सिंह 'दिनकर' का जन्म 23 सितंबर 1908 को बिहार के बेगूसराय जिले में हुआ था। उन्हें स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रकवि से जाना गया। रामधारी सिंह दिनकर ने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास, दर्शनशास्त्र और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने संस्कृत, बांग्ला, अंग्रेजी और उर्दू का अध्ययन किया था। रामधारी सिंह दिनकर को क्रांतिकारी कवि भी माना जाता है।

रामधारी सिंह 'दिनकर' को 1952 में जब भारत की प्रथम संसद का निर्माण हुआ तो उन्हें राज्यसभा का सदस्य चुना गया। वे 12 सालों तक लगातार तीन बार राज्यसभा सांसद रहे। वहीं, 1965 से 1971 तक दिनकर भारत सरकार के हिंदी सलाहकार भी रहे। वे अल्लामा इकबाल और रवींद्रनाथ टैगोर को अपना प्रेरणा स्रोत मानते थे। दिनकर ने टैगोर की रचनाओं का बांग्ला से हिंदी में अनुवाद भी किया।

MARK ME AS BRAINLIST

Answered by parmardeepparmardeep
0

Answer:

निम्नलिखित पत्र लिखिए

19, सरस्वती सदन , गोमतीपुर , अहमदाबाद से देवेन्द्र अपने मित्र दिनकर को उसके जन्मदिन के अवसर पर बधाई पत्र लिखता है

Similar questions