Hindi, asked by pinaki179, 1 year ago

A notice in Hindi about lost of cycle

Answers

Answered by bajrangi20
14

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि नीले रंग की हरकुलिस कंपनी की साइकिल गुम हो गई है अगर किसी को भी इस विषय में कुछ जानकारी है तो ऑफिस में जाकर संपर्क करें जिससे वह साइकिल मिलेगी उसे ₹500 का इनाम दिया जाएगा

Answered by Priatouri
4

साइकिल खो जाने पर सूचना

Explanation:

सूचना! सूचना! सूचना!

  • आप सभी को सूचित किया जाता है कि विद्यालय परिसर में से मेरी साइकिल चोरी हो गई है।
  • साइकिल हरक्यूलिस कंपनी की है।
  • मेरी साइकिल काले रंग की है।
  • मेरी साइकिल पर पन्नी चढ़ी हुई है।
  • साइकिल के अगले पहिए में रंग-बिरंगे नट लगे हुए हैं।
  • यदि कोई भी छात्र उसे गलती से ले गया है तो कृपया कर उसे विद्यालय परिसर में दोबारा लाकर खड़ी कर दीजिए।

धन्यवाद।

ऐसी और सूचनाएँ पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पर सूचना  

brainly.in/question/7171310

Similar questions