Hindi, asked by manat200993, 9 months ago

A paragraph on morning time of 50-60 words in Hindi ​

Answers

Answered by saeedpathan888
3

Answer:

प्रातः काल का भ्रमण शरीर के लिए बेहतरीन व्यायाम होता है। इससे हमारे स्वास्थ्य को बहुत सारे लाभ मिलते हैं। प्रातः काल का समय बहुत ही शांत, स्फूर्तिदायक तथा शीतल होता है। सुबह बाहर के वातावरण में घूमने फिरने से शरीर को भी स्फूर्ति मिलती है और मन चंचल रहता है। सुबह की ठंडी पवन और उसमें भ्रमण करना दिन को एक सुंदर तरीके से शुरूआत देते हैं जिससे दिनभर के भाग-दौड़ में थकान बिलकुल महसूस नहीं होती।

मैं प्रतिदिन प्रातः काल सूर्योदय होने से पूर्व भ्रमण करने जाता हूं। मैं किसी भी प्रकार से सवेरे भ्रमण करना नहीं भूलता। प्रातः काल के भ्रमण के लिए स्थान भी सही होना बहुत आवश्यक है इसलिए प्रतिदिन मैं सुबह जल्दी उठता हूं और अपने स्पोर्ट्स जूते पहनकर 2 किलोमीटर दूर पार्क जाता हूं। पार्क जाने के बाद मैं कुछ योग आसन करता हूं और कुछ व्यायाम भी करता हूँ। वहां हमारे आस-पास के लोगों को व्यायाम करते हुए देख कर मुझे बहुत ख़ुशी होती है।

hope it helps you

Answered by nikhilsingh12102005
3

Answer:

जब हम सुबह के समय में जगते हैं तो सूरज हमारे सर के ऊपर खिलता है यह हमको बहुत अच्छा लगता है तब हम को यह पता चलता कि आज सुबह हो गया और सुबह में सूरज का प्रकाश में खड़ा होने से हमको विटामिन डी मिलती है जिसे हमें हड्डियों को ताकत मिलती है और सुबह में सूरज को देख कर सूरजमुखी खिलता है।

Similar questions