Hindi, asked by game2732009, 11 hours ago

अ पठित परिच्छेद पढ़कर सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:

उत्तर पहले तो मेरे जीवन में समाज की अंध व्यवस्था के प्रति विद्रोह अपने आप ही उदित हुआ। सन 1921 में जब में केवल साढ़े पंद्रह वर्ष का था, गांधीजी के असहयोग आंदोलन में पारिवारिक एवं सामाजिक व्यवधानों से संघर्ष करते हुए मैंने भाग लिया। उस समय स्कूल छोड़ने की बात तो सोची भी नहीं जा सकती थी मगर मध्य प्रदेश के अंतर्गत नरसिंहपुर में मौलाना शौकत अली साहव आए और बोले, “गांधीजी ने कहा है कि अंग्रेजी की तालीम गुलाम बनाने का एक नुस्खा है। " तत्पश्चात आवाज तेज करते हुए कहने लगे, "है कोई माई का लाल जो कह दे कि में कल से स्कूल नहीं जाऊँगा।" मैंने अपनी माँ के आगे वड़ी ही श्रदधा से स्कूल न जाने की घोषणा कर दी। सभी लोग सकते में आ गए। बात भी अजीव थी कि उन दिनों एक डिप्टी कलेक्टर का लड़का विद्रोह कर जाए।



एक शब्द में उत्तर लिखिए : 1) वर्माजी ने असहयोग आंदोलन में इन व्यवधानों से संघर्ष करते

हुए भाग लिया। ii) रामकुमार वर्माजी को समाज की अंधव्यवस्था के प्रति क्या

उत्पन्न हुआ।

3) पदयांश में आए प्रत्ययुक्त शब्द लिखिए : 1) i ) [ ii)

2 ) ii) निम्न शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए : i) विद्रोह ii) घोषणा

4) स्वमत

(2)

“समाज में फैली 'अंधव्यवस्था के प्रति हमारे मन में विद्रोह की भावना होनी चाहिए" इस कथन की पुष्टि कीजिए।​

Answers

Answered by vaibhavgabale123
0

Answer:

शब्दों की तुलना इनसे की गयी है- *

1 point

टुंड से

झुंड से

सुंड से

Similar questions