A Shadow which has its own identity
Answers
Jung stated the shadow to be the unknown dark side of the personality. According to Jung, the shadow, in being instinctive and irrational, is prone to psychological projection, in which a perceived personal inferiority is recognized as a perceived moral deficiency in someone else.
प्रश्न :- एक परछाई, जो परछाई होकर भी अपनी अलग पहचान रखती है ? (A Shadow which has its own identity.)
उतर :- संतान l
व्याख्या :-
जैसा कि हम जानते है कि, कहा जाता है कि, बच्चे माता पिता की परछाई होते हैं । ऐसा इसलिए बोला जाता है :-
→ किसी संतान की बड़ा होने के बाद शक्ल सूरत , आवाज, कद आदि चीजें लगभग अपने माता पिता से मिलती है l जैसे :-
- अगर किसी के माता पिता का कद कम है तो अधिकांश मामलों में उनकी संतान का कद भी नहीं बढ़ पाता है l
- इसी प्रकार अगर माता पिता में से अगर एक का कद लम्बा है तब संतान का कद भी लंबा होगा l
- बड़ी होने के बाद कुछ हद तक लड़की की आवाज उसकी माता से मिलती है और लड़के की पिता से l
- चेहरे का हुलिया भी बहुत हद तक माता पिता से ही मिलता हुआ पाया जाता है l
- यदि माता पिता दोनों की आंखें नीली हैं, तो बच्चे की भी आंखें नीली होंगी ।
- हम कह सकते है कि, माता पिता में जो गुण होते है वही गुण संतान में भी प्रधान होते हैं ।
यह सब संभव होता है आनुवंशिकता के कारण l
अत, हम कह सकते है कि, संतान को माता पिता की परछाई कहा जाता है l
इसलिए एक परछाई, जो परछाई होकर भी अपनी अलग पहचान रखती है वह संतान होती है l
यह भी देखें :-
https://brainly.in/question/41534321
https://brainly.in/question/41486544