Psychology, asked by RAJIB3667, 5 hours ago

A Shadow which has its own identity

Answers

Answered by mano792
7

Jung stated the shadow to be the unknown dark side of the personality. According to Jung, the shadow, in being instinctive and irrational, is prone to psychological projection, in which a perceived personal inferiority is recognized as a perceived moral deficiency in someone else.

Answered by RvChaudharY50
3

प्रश्न :- एक परछाई, जो परछाई होकर भी अपनी अलग पहचान रखती है ? (A Shadow which has its own identity.)

उतर :- संतान l

व्याख्या :-

जैसा कि हम जानते है कि, कहा जाता है कि, बच्चे माता पिता की परछाई होते हैं । ऐसा इसलिए बोला जाता है :-

→ किसी संतान की बड़ा होने के बाद शक्ल सूरत , आवाज, कद आदि चीजें लगभग अपने माता पिता से मिलती है l जैसे :-

  • अगर किसी के माता पिता का कद कम है तो अधिकांश मामलों में उनकी संतान का कद भी नहीं बढ़ पाता है l
  • इसी प्रकार अगर माता पिता में से अगर एक का कद लम्बा है तब संतान का कद भी लंबा होगा l
  • बड़ी होने के बाद कुछ हद तक लड़की की आवाज उसकी माता से मिलती है और लड़के की पिता से l
  • चेहरे का हुलिया भी बहुत हद तक माता पिता से ही मिलता हुआ पाया जाता है l
  • यदि माता पिता दोनों की आंखें नीली हैं, तो बच्चे की भी आंखें नीली होंगी ।
  • हम कह सकते है कि, माता पिता में जो गुण होते है वही गुण संतान में भी प्रधान होते हैं ।

यह सब संभव होता है आनुवंशिकता के कारण l

अत, हम कह सकते है कि, संतान को माता पिता की परछाई कहा जाता है l

इसलिए एक परछाई, जो परछाई होकर भी अपनी अलग पहचान रखती है वह संतान होती है l

यह भी देखें :-

https://brainly.in/question/41534321

https://brainly.in/question/41486544

Similar questions