a short sulekh in hindi on any topic
Answers
Answered by
7
स्कूल के समय से मेरी सबसे अच्छी दोस्त अर्चना है। हम लोग बचपन से लेकर आजतक बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो एक स्मार्ट लड़की है जिसका रंग गोरा और गालों पर डिंपल है। वो एक आकर्षक लड़की है, मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। मुझे अभी-भी याद है कि हम लोग हमारे किंग्डरगार्डेन क्लास में मिले थे और हमेशा के लिये अच्छे दोस्त बन गये। वो स्वाभाव से बहुत मनोरंजक, मिलनसार और मददगार है।
वो मुझे बहुत समझती है और मेरी सभी अच्छी-बुरी परिस्थिति में वो हमेशा मदद करने के लिये तैयार रहती है। हम लोग सहपाठी हैं और हर समय एक-साथ होते हैं। हम दोनों रोज एक-साथ स्कूल जाते हैं और अपने घर के पास के मैदान में प्रतिदिन खेलते हैं।
Hope it helps...
Thank you..
Anonymous:
helloo
Similar questions