Hindi, asked by siddharthranjan41, 7 months ago

अंत में हरिहर काका दवारा जमीन के बारे में लिया जाने वाला निर्णय क्या था और वह परिवार
मूल्य को किस परिस्थिति में प्रभावित करता है और कैसे? यह स्थिति हर व्यक्ति को क्या
संदेश प्रदान करती है?

chapter : harihar kaka
class : 10
book : sanchayan ​

Answers

Answered by bhatiamona
38

अंत में हरिहर काका दवारा जमीन के बारे में लिया जाने वाला निर्णय क्या था और वह परिवार  मूल्य को किस परिस्थिति में प्रभावित करता है और कैसे? यह स्थिति हर व्यक्ति को क्या संदेश प्रदान करती है?

उत्तर : अंत में हरिहर काका को जब यह सच्च का पता चला कि उनके घरवाले और बहार  लोग उनकी जायदाद के पीछे पड़े हैं और उन्हें मुझसे कोई लगाव नहीं है|

तो उन्हें उन सब लोगों की याद आई कथा के अंत में हरिहर काका ने संपत्ति अपने परिवार के मोह में आकर उनके नाम कर दी थी और अपने अंतिम दिन तक कष्ट भोगते रहे|

यह स्थिति व्यक्ति को यह संदेश देती है कि व्यक्ति को अपनी संपति अपने लालची परिवारवालों को नहीं देनी चाहिए| जिन लोगों अपनों से कोई लगाव न हो और उन्हें बस उनकी संपति से लगाव हो| ऐसे को संपति देने से अच्छा अपनी संपति किसी जरुरतमन्द को देने अच्छी बात है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18518610

उपयुक्त पाठांशों को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें। 1 हरिहर काका की कहानी समाज के किन पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है ?

Answered by ayushdeadguru000
6

Answer:

अंत में हरिहर काका को जब यह सच्च का पता चला कि उनके घरवाले और बहार  लोग उनकी जायदाद के पीछे पड़े हैं और उन्हें मुझसे कोई लगाव नहीं है|

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions