(५) अंतिम दो पंक्तियों से मिलने वाला संदेश लिखिए ।
Answers
Answered by
2
पाठ्यपुस्तक की अंतिम कविता ११ ." समता की ओर " की अंतिम पंक्तियों के द्वारा कवि "मुकुटधर पांडेय" ने यह संदेश दिया है कि कोई व्यक्ति धनवान हो या धनरहित, साधनसंपन्न हो या साधनविहीन,सभी को परस्पर भाईचारा रखते हुए सहयोग की भावना रखनी चाहिए | अमीरों को गरीबों के प्रति सह्दयता रखते हुए उनका भला करना चाहिए | हम सभी एक - दूसरे के भाई - बंधु के समान है | अतएव अमीर वर्ग ये सोचें कि यदि ईश्वर ने हमें धनवान बनाया है तो इसके पीछे यह ही वजह रही होगीं कि हम गरीबोंं की मदद कर पाए | वस्तुतः वे गरीब भी हमारे भाई जैसे ही है अस्तु ऐसा विवेक धारण करकें, अमीरों को उनके कल्याणार्थ उपकार करने चाहिए | चूंकि भाई का भाई पर सहज अधिकार या हक भी होता है |
Similar questions