Hindi, asked by mkanojiya566, 1 month ago

अंतः प्रदर्शन क्या है इसके सिद्धांत एवं विधियां बताइए |​

Answers

Answered by poonamray2004
0

Answer:

but I don't know what the class is and all

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

Concept:

प्रदर्शन विधि शिक्षण विधि में सबसे उत्कृष्ट विधि मानी जाती है क्योंकि इस विधि में विद्यार्थी और अध्यापक दोनों ही सक्रिय भाग लेते हैं।

Find:

प्रदर्शन क्या है इसके सिद्धांत एवं विधियां बताइए |

Given:

प्रदर्शन क्या है इसके सिद्धांत एवं विधियां बताइए |

Explanation:

प्रदर्शन विधि शिक्षण विधि में सबसे उत्कृष्ट विधि मानी जाती है क्योंकि इस विधि में विद्यार्थी और अध्यापक दोनों ही सक्रिय भाग लेते हैं। इस विधि को सार्थक विधि मानी जाती है क्योंकि इसमें से ध्यान तो या तत्व को प्रयोग द्वारा समझा जा सकता है।

यह विधि विज्ञान शिक्षण के लिए काफी उपयुक्त विधि है। इस विधि में नए चीजों को विद्यार्थियों के सामने प्रदर्शित किया जाता है तथा उसके पश्चात विद्यार्थियों उन चीजों का अवलोकन करते हैं फिर नए तथ्यों का खोज करते हैं इससे उनमें सीखने की कौशलों का विकास होता है।

हमारे देश की स्कूलों की परिस्थिति एवं स्थिति को ध्यान मैं रखते हुए प्रदर्शन विधि भौतिक विज्ञान को पढ़ाने की सबसे अधिक व्यावहारिक एवं उपयोगी विधि है। विज्ञान विषय एक व्यवहार की विषय हैं इसलिए इन्हें अध्यापक द्वारा सुना कर और विद्यार्थियों के द्वारा सुनकर नहीं समझा जा सकता है या अध्ययन किया जा सकता है इसके लिए यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि छात्र जो कुछ सीखे वह प्रयोग के आधार पर सीखें। परंतु प्रत्येक छात्र के लिए अलग-अलग प्रयोग करने तथा इस प्रकार अपने आप ज्ञान प्राप्त करने की व्यवस्था होने की आजकल की परिस्थितियों में कल्पना भी नहीं की जा सकती और ना ही यह सभी स्कूल 'के बच्चों के लिए अधिक उपयुक्त ही रहेगा इन सब कठिनाइयों का उचित समाधान प्रदर्शन विधि में निहित है।

प्रदर्शन विधि में अध्यापक पाठ विषय के व्याख्यान के साथ-साथ पाठ विषय से संबंधित आवश्यक प्रयोग अध्यापक स्वयं करके छात्रों को दिखाते हैं। किसी वस्तु के बारे में पढ़ाने पर उस वस्तु को प्रदर्शित करके उस वस्तु की रचना एवं कार्य प्रणाली का वास्तविक रूप में ज्ञान कराता है। विद्यार्थी कक्षा में अपने-अपने स्थानों पर बैठे-बैठे ही अध्यापक के द्वारा दिखाए गए विभिन्न प्रकार के उपकरणों प्रयोगों और क्रियाओं को देख कर समझते रहते हैं । इस प्रकार छात्र विषय वस्तु के बारे में कानों के द्वारा सुनते जाते हैं और आंखों से देखते जाते हैं।

#SPJ3

Similar questions