Environmental Sciences, asked by sharath8739, 10 months ago

अंतरिक्ष से प्रवेश करने वाले उल्कापिंड वायुमंडल की किस परत में आने पर जल जाते हैं

Answers

Answered by vk9459820
2

mesosphere

we know that mesosphere is coldest layer so the metroids burns here

Answered by uttam840
3

अंतरिक्ष से प्रवेश करने वाले उल्कापिंड वायुमंडल की मेसोस्फीयर परत में आने पर जल जाते हैं.

यह परत 50 से 90 कि. मी. तक होती है,  और इसका तापमान लगभग -90 C तक होता है. यह परत वायुमंडल की तीसरी परत मध्यमण्डल में आती है.

वायुमण्डल को 5 विभिन्न परतों में विभाजित किया गया है.

क्षोभमण्डल - क्षोभमण्डल वायुमंडल की सबसे निचली परत है.

समतापमण्डल - यह पृथ्वी से 20 से 50 तक ऊपर फैला हुआ है, इसे ओजोन मण्डल भी कहते हैं.

मध्यमण्डल - यह वायुमंडल की तीसरी परत है, अंतरिक्ष से आने वाले उल्का पिंड इसी परत में जलते है.

तापमण्डल - यह परत 100 से 500 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तृत है.

बाह्यमण्डल - यह परत 500 से 1000 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तृत है.

Similar questions