Social Sciences, asked by sorbharaj1, 1 month ago

अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की आवश्यकता क्यों है समझाइए​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
18

हम सब को अंतरराष्ट्रीय संगठन की जरूरत है ताकि दुनिया में समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं का समाधान किया जा सके, आपसी बातचीत को बढ़ावा दिया जा सके, अंतरराष्ट्रीय कानून और संस्था बनाई जा सके और पूरी दुनिया का सहयोग हासिल किया जा सके ।

 \\  \\  \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Answered by bhatanvita9
26

Answer:

जैसा कि आप जानते हैं, पहला विश्व युद्ध 1914 से 1918 के बीच हुआ । पहले विश्व युद्ध में जान माल का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था । पहले विश्व युद्ध के बाद युद्धों को रोकने के लिए, दुनिया में शांति की स्थापना करने के लिए, सन 1919 में राष्ट्र संघ लीग ऑफ नेशन बनाया गया ताकि भविष्य में युद्ध ना हो । लेकिन 1939 में दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया और दूसरा विश्व युद्ध 1945 तक चलता रहा । यह पहले विश्व युद्ध से भी बहुत ज्यादा खतरनाक था । अब दुनिया युद्धों से तंग आ गई थी । किसी भी तरीके से शांति की स्थापना करना चाहती थी । क्योंकि अगर इसके बाद भी युद्ध होते तो या तीसरा विश्व युद्ध होता तो पूरी दुनिया ही बर्बाद हो जाती

दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया के ज्यादातर देशों ने आपसी समझौता करके 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ (यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन UNO) बनाया । संयुक्त राष्ट्र संघ, राष्ट्र संघ का उत्तराधिकारी होता है, क्योंकि यह राष्ट्र संघ के कमियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया । हर चीज बनाने का एक उद्देश्य होता है, जैसे पंखा बनाने का उद्देश्य है हवा देना और बल्ब का उद्देश्य है रोशनी देना । इसीलिए इसी तरीके से अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाए जाते हैं, दुनिया में शांति की स्थापना करने के लिए । और जब कोई चीज खराब हो जाती है तो वह अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो पाती तो हमारे सामने दो रास्ते होते हैं या तो उस चीज को रिपेयर किया जाए या उस चीज को हटाकर कोई दूसरी या नई चीज लाई जाए । मिसाल के तौर पर पंखा है अगर पंखा खराब होता है तो उसको रिपेयर कर सकते या उसकी जगह कोई दूसरा पंखा ला सकते है । ठीक इसी तरीके से राष्ट्र संघ अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो पाया था इसलिए राष्ट्र संघ को खत्म करके संयुक्त राष्ट्र संघ बनाया गया था ।

हम सब को अंतरराष्ट्रीय संगठन की जरूरत है ताकि दुनिया में समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं का समाधान किया जा सके, आपसी बातचीत को बढ़ावा दिया जा सके, अंतरराष्ट्रीय कानून और संस्था बनाई जा सके और पूरी दुनिया का सहयोग हासिल किया जा सके । आज के दौर में अंतरराष्ट्रीय संगठन की हमें इसलिए भी जरूरत है कि इसके जरिए हम युद्ध को रोक सकते हैं ।

Similar questions