अंधकार की गुहा सरीखी उन आँखों से डरता है मन। क. आमतौर पर हमें डर किन बातों से लगता है? ख. उन आँखों से किसकी ओर संकेत किया गया है? ग. कवि को उन आँखों से डर क्यों लगता है? घ. डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन क्यों किया है? ड़. यदि कवि इन आँखों से नहीं डरता क्या तब भी वह कविता लिखता?
Answers
Answered by
37
अंधकार की गुहा सरीखी उन आँखों से डरता है मन।
- आमतौर पर हमें डर अपमान, मृत्यु, दुर्घटना,अँधेरा और गरीबी से लगता है।
- उन आँखों से किशान के बेहाल अबस्था के ओर संकेत किया गया है I
- किशान के आँखों में निराशा, शोषण, पीड़ा और दुःख से डर लगता है क्योंकि कबि उनका सामना नही कर सकते है।
- कबि किशान के आँखों से डरते है लेकिन वो चाहते है कि समाज के दूसरे लोग भी उनका दर्द समझे और उनको किशान के दर्द का पता लगे, इसीलिए कबि ने डरते हुए भी बर्णन किये है।
- किशान के आँखों से बिना डरे कबि उनका दर्द महसूस नही कर सकता और इसीलिए अगर वो नही डरते तो कबिता भी नही लिख सकता I
Answered by
7
उपयुक्त पद्यांश में कवि ने किस की दुर्दशा का वर्णन किया है
Similar questions