Hindi, asked by shivanishivu7028, 11 months ago

वर्तमान समय में हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। इस पर चर्चा करें और लिखें कि प्रकृति से जुड़े रहने के लिए क्या कर सकते हैं।

Answers

Answered by Dhruv4886
17

बर्तमान समय में हम प्रकृति से दूर होते जा रहे है-इस पर चर्चा किया गया है और लिखा गया है कि प्रकृति से जुड़े रहने के लिए क्या कर सकते है-

  • बर्तमान समय में जंगल का तेजी से दोहन हो रहा है और इसी वजह से हम प्रकृति से दूर हो रहे है, अभी हर दिशा में सबुज के जगह दीखता है कंक्रीट।
  • जंगल को बढ़ाने के लिए जितना पैर काटा जा रहा है उतनी ही पैर लगाना चाहिए।
  • सड़क के दोनों और पैर लगाना चाहिए।
  • पर्यावरण को जो चीज़ नुकसान पौहचता है वो सब का उपयोग बंध करना चाहिए।
  • जनगण को इस बारे में सचेतन करना होगा।
Similar questions