Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(आ) गीत में 'धरती को स्वर्ग' बनाने की बात कही गयी है| हम इसमें क्या सहयोग दे सकते हैं?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 3

Answers

Answered by KomalaLakshmi
2

     प्रस्तुत प्रश्न आर. पी निशंक जी से लिखा गया हम भारत वासी नामक कविता से दिया गया हैं|इनकी रचानाओं का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति हैं|कविता शैली विधि में पाठ पढ़कर छात्रों में रचना शक्ति का उद्दीपन कराना और उनमे देश भक्ति जगाना इस पाठ का मुख्य उद्देश हैं|निशंक जी आधुनिक  साहित्यकारों में उपना विसिस्ट स्तन रखते थे |इनकी रचनाओं का मुख्य वस्तुदेशभक्तिहैं|समर्पण,नवांकुर,जीवनपथ,मातृभूमि केलिए आदि आपकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं|

              धरती के पर्यावरण का रक्षा करना चाहिए|उसे प्रदुषण से बचाना चाहिए|आनेवालि पीडी को स्वाच हवा,पानी और बिना जाती-पात का समाज का अविष्कार आदि देना चाहिए |धरती पर शांति संभव का प्रचार करना चाहिए|नैतिक मूल्यों का विकास करना चाहिए|अहिंसा,त्याग,समर्पण की भावनाओं को बढाकर धरती को स्वर्ग बनाना चाहिए

Similar questions