Hindi, asked by sahilbhuvad23, 10 days ago

आ “मुस्कुराती चोट कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
5

मुस्कुराती चोट कहानी का सारांश...

‘मुस्कुराती चोट’ कहानी एक ऐसे बच्चे बबलू की कहानी है, जिसमें पढ़ाई के प्रति ललक है, लेकिन अपने पिता की बीमारी के कारण उसके घर की आर्थिक हालत बिगड़ जाती है। उसकी पढ़ाई भी छूट जाती है और उसके माँ को घर खर्चा चलाने के लिए घर-घर जाकर चौका-बर्तन का काम करना पड़ता है। अपनी माँ की सहायता के लिए बबलू भी लोगों के घरों से रद्दी इकट्ठी कर उसे दुकानदार को बेच देता था, इससे उसे थोड़ी बहुत आमदनी हो जाती थी। उसके मन में पढ़ाई के लिए हमेशा ललक बनी रहती है, वह किसी तरह पढ़ना चाहता था।

एक बार एक घर से रद्दी खरीदते समय उसे अपनी पढ़ाई की किताबें मिल गईं तो उसने वह किताबें अलग रख लीं। उस घर की मालकिन ने हाँलाकि बबलू का मजाक भी बनाया था। बबलू ने खरीदी गईं सारी रद्दी दुकानदार को दे दी, दुकानदार द्वारा दिए गए पैसों में कुछ पैसे चूँकि वो किताबें ले चुका था, इसलिए दुकानदार द्वारा पैसे के बारे में पूछने पर उसने बोला कि वह पैसे खर्च हो गए। दुकानदार ने उसे बहुत डांटा लेकिन बबलू मुस्कुराता रहा कि उसके मन में खुशी थी कि आप उसके पास पढ़ने के लिए किताबें हैं। वह महिला जिसने उसे रद्दी देते समय बहुत मजाक बनाया था, जब उसने रास्ते में मिलने पर बबलू के हाथों में किताबों को देखा तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसकी पढ़ाई के प्रति ललक देखकर उसे उसकी पढ़ाई का खर्चा उठाने का जिम्मा ले लिया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions