Political Science, asked by Abidkatalur992, 11 months ago

आंध्र प्रदेश में चले शराब- विरोध आंदोलन ने देश का ध्यान कुछ गंभीर मुद्दों की तरफ खींचा I यह मुद्दे क्या थे?

Answers

Answered by TbiaSupreme
19

ताड़ी की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से ताड़ी विरोधी आंदोलन शुरू किया गया। घरेलू हिंसा, दहेज, यौन हिंसा आदि जैसे निजी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने के लिए इस आंदोलन ने एक मंच प्रदान किया।इसकी मांग सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों के बड़े हिस्से को छू गई, जिसने अपराध और राजनीति के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित किया था।

Similar questions