Science, asked by divyasharma9013, 1 year ago

आबिदा और रमेश ने एक प्रयोग किया जिसमें बीकर में रखे जल को गर्म किया गया। आबिदा ने बीकर को मोमबत्ती ज्वाला के पीले भाग के पास रखा। रमेश ने बीकर को ज्वाला के सबसे बाहरी भाग के पास रखा। किसका पानी कम समय में गर्म हो जाएगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer:

आबिदा और रमेश ने एक प्रयोग किया जिसमें बीकर में रखे जल को गर्म किया गया। आबिदा ने बीकर को मोमबत्ती ज्वाला के पीले भाग के पास रखा। रमेश ने बीकर को ज्वाला के सबसे बाहरी भाग के पास रखा।

रमेश का पानी कम समय में गर्म हो जाएगा क्योंकि मोमबत्ती के ज्वाला का सबसे भारी भाग सबसे ज्यादा गर्म होता है।

Explanation:

★★एक मोमबत्ती की लौ को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है - आंतरिक क्षेत्र (गहरा क्षेत्र) सबसे कम गर्म , मध्य क्षेत्र (दीप्त क्षेत्र)  गर्म और सबसे बाहरी क्षेत्र (अदीप्त क्षेत्र) सबसे ज्यादा गर्म।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक प्रयोग में 4.5kg ईंधन का पूर्णतया दहन किया गया। उत्पन्न ऊष्मा का माप 180,000 kJ था। ईंधन का ऊष्मीय मान परिकलित कीजिए।

https://brainly.in/question/11511523

क्‍या जंग लगने के प्रक्रम को दहन कहा जा सकता है? विवेचना कीजिए।

https://brainly.in/question/11511526

 

Similar questions