क्या होगा यदि-(क) हम वृक्षों की कटाई करते रहे?(ख) किसी जंतु का आवास बाधित हो?(ग) मिट्टी की ऊपरी परत अनावरित हो जाए?
Answers
Answer with Explanation:
(क)
यदि हम लगातार पेड़ों की कटाई करते रहे , तो मिट्टी की उर्वरता और वर्षा घट जाएगी। इसलिए, बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं की संभावना बढ़ जाएगी ।
(ख)
यदि किसी जानवर का निवास स्थान बाधित हो , तो कुछ प्रजातियों को उचित भोजन और आश्रय नहीं मिलेगा और समय बीतने के साथ वे लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में आ जाएंगे।
(ग)
यदि मिट्टी की ऊपरी परत अनावरित हो जाती है, तो मिट्टी में कम ह्युमस होगा और मिट्टी कम उपजाऊ बन जाएंगी । धीरे-धीरे ज़मीन रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगी। इसे मरुस्थलीकरण कहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए-(क) वन्यप्राणी उद्यान एवं जेवमण्डलीय आरक्षित क्षेत्र(ख) चिडियाघर एवं अभ्यारण्य(ग) https://brainly.in/question/11511525संकटापन्न एवं विलुप्त स्पीशीज्(घ) वनस्पतिजात एवं प्राणिजात
वनोन्मूलन का निम्न पर क्या प्रभाव पड़ता है, चर्चा कीजिए-(क) वन्यप्राणी(ख) पर्यावरण(ग) गाँव (ग्रामीण क्षेत्र)(घ) शहर (शहरी क्षेत्र)(डः) पृथ्वी(च) अगली पीढ़ी
https://brainly.in/question/11511527