Hindi, asked by licraushan, 11 months ago

Aadambar ka kam nahi hai, aanachar ka name nahi hai ka bhavarth likhiye

Answers

Answered by rajgraveiens
0

आडंबर का काम नहीं है अनाचार का नाम नहीं है का भावार्थ निम्न है |

Explanation:

पुराने थोपे गए रीति रिवाज आज के दौर के फैशन और अनाचार जैसे ना मालूम कितने दोष आज के इस समाज में फैले हुए हैं यह बहुत खतरनाक है और आज लोग जिन समस्याओं से घिरे हैं उन समस्याओं का जनक मिथिया आडंबर है इसमें मनुष्य अपनी सही स्थिति को छुपाता है और हमेशा परेशान रहता है वह सोचता है कि अगर हम अपनी पहचान बढ़ा चढ़ा कर कहेंगे तो हमारा मान सम्मान बढ़ेगा और अगर अपनी पहचान को बढ़ा चढ़ाकर नहीं कहेंगे तो लोग हमसे सही से बात नहीं करेंगे अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे और मनुष्य झूठ में फसता चला जाता है और हमेशा दुखी रहता है जो मनुष्य अपनी पहचान नहीं छुपाते हमेशा सुखी रहते हैं और उन्हें कम शर्म का सामना करना पड़ता है|

आज के समय में मनुष्य की जो दुर्दशा  हुई है उसका असली कारण यही है कि मनुष्य अपने असली चेहरे को छुपा रहा है और अपने असली चेहरे पर नकाब चढ़ा है

Similar questions