Hindi, asked by KULDEEPBANA, 1 year ago

) इंग्लैंड की महारानी के हिंदुस्तान आगमन पर अखबार क्या-क्या छाप रहे थे और रानी के आने के
दिन वे चुप क्यों रह गए ?​

Answers

Answered by Anonymous
21

इंग्लैंड की महारानी के हिंदुस्तान आगमन पर अखबार में निम्नलिखित खबरें छाप रही थी तथा महारानी के आने वाले दिन सभी अखबार खाली थे , इसका कारण भी नीचे दिया गया है।

• इंग्लैंड की महारानी के हिंदुस्तान आगमन पर अखबार में छप रहा था कि महारानी को क्या क्या पसंद है , हलवाई को चिंता थी कि उन्हें कौनसी मिठाई पसंद है, दर्जी इस बात को लेकर चिंतित था कि महारानी के लिए सूट कैसा हो , सूट का कपड़ा कहां से मंगवाया जाएगा तथा कौनसा रंग उन्हें पसंद है? इंग्लैंड की समाचार पत्रिका में एक दिन जो छपता, उसकी कतरने दूसरे दिन हिन्दुस्तानी अखबार में छपती।

• जिस दिन महारानी का आगमन होना था उस दिन सभी चुप हो गए , अखबारों में कुछ ना छपा इसका कारण यह था कि जिस जॉर्ज पंचम ने इतने जुल्म ढाए थे, जिसकी नाक की तुलना एक हिंदुस्तानी बच्चे से भी नहीं की जा सकती, उसकी लाट पर एक जिंदा नाक फीट की गई, यह एक शर्मनाक बात थी, इस वजह से सभी हिन्दुस्तानी लज्जित थे।

Similar questions