Aadhar varshik Pariksha Mein Mitra ko mehnat karke acche ank lene ke liye Prerna Patra likho
Answers
पंचम नगर, 8/22
रीवा
12/07/16
प्रिय गौरव
मै आशा करता हूं जब तुम्हे मेरा पत्र मिले तुम कुशल मंगल होगे। तुम्हारे पिताजी कुछ दिनों पहले हमारे घर आए थे और उन्होंने तुम्हारी अर्ध वार्षिक परीक्षा का ज़िक्र किया था। मै तुमसे यह बोलना चाहता हूं कि, परीक्षा में खूब मन लगा कर पढ़ना और अच्छे अंक प्राप्त करना ताकि तुम्हारे पिता जी को तुम पर बहुत गर्व हो। आशा करता हूं तुम मेरी बात का ध्यान रखोगे।
तुम्हारा सोनू
वार्षिक परीक्षा में मित्र को मेहनत करके अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरणा पत्र।
Explanation:
18 लाजपत नगर,
नई दिल्ली-110052
22 फरवरी 2019
प्रिय राघव,
मैं यह कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ की तुम भी वहाँ अच्छे होंगे | जैसा कि तुम जानते ही हो हमारी वार्षिक परीक्षाएं करीब आ रही हैं मैं सोचता हूँ कि तुम परिश्रम कर रहे होगे |यदि तुमने अभी भी पढाई शुरू नहीं की है तो मैं तुमसे यही कहूंगा कि तुम अपनी पढ़ाई शुरू कर दो क्योंकि पढ़ाई के बिना हमारा जीवन व्यर्थ है |
तुम्हारा पिछले एक साल भी बर्बाद हो गया है तो मैं तुम्हे यही कहना चाहूंगा कि समय रहते अपनी पढ़ाई शुरू कर दो और इस बार अच्छे अंको से परीक्षा उत्र्तीण करो ताकि सबको तुम पर नाज़ हो |
परीक्षा के बाद मैं तुमसे मिलने आऊंगा तुम्हारा मित्र |
अर्जुन
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220