Hindi, asked by mishrasujeet, 11 months ago

aadi par vakya prayog ​

Answers

Answered by gayu5765
22

Answer:

आम, सफरचंद, बोर, चिंच आदी सब मुझे बहुत पसंद है।

Answered by bhatiamona
17

" आदी " शब्द का मतलब है ,  

" आदी " शब्द हमारे स्वभाव के साथ जुड़ा होता है|

जब हमें किसी भी विषय वस्तु की आदत या चस्का लग जाता है तब उस आदत को सम्बोधित करने के लिए , आदी शब्द का प्रयोग किया जाता है ।

उदाहरण :-

मैं दिन में रोज़ सोने का आदी हो चुका हूं।

सोहन रोज सुबह अखबार पढ़ने का आदी है, उसे पढ़े बिना उसे चैन नहीं मिलता।

जब दो से अधिक वस्तुओं की गणना करनी कठिन हो और उसे अनेक शब्दो का एक शब्द बना कर लिखना हो या बताना हो , आदि " शब्द का प्रयोग होता है ।

उदहारण -

पीएम मोदी ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए ,  सारी योजनाएं, किसान, गरीब, वंचित, माताओं, बहनों आदि की सुरक्षा के लिए अन्नदाता आन्दोलन शुरू किया है|

Similar questions