Hindi, asked by supritamurari, 5 months ago

aadivasi ka vachan badlo​

Answers

Answered by ak2537958
1

Answer:

Yes this is most important to speak change in activities many countries of the world goes in progress and Indian adivasi want to change in language

Answered by bhatiamona
0

आदिवासी का वचन बदलो।

आदिवासी का वचन परिवर्तन इस प्रकार होगा :

आदिवासी : आदिवासी

आदिवासी एकवचन है, इसका बहुवचन भी आदिवासी ही होगा।

आदिवासी एकवचन और बहुवचन दोनों में समान रूप से लिखा जाता है।

जैसे

एक आदिवासी जा रहा है।

दो आदिवासी जा रहे हैं।

व्याख्या :

हिंदी भाषा में वचन के दो रूप होते हैं।

एकवचन

बहुवचन

एकवचन एक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है।

बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति वस्तु, अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है।

हिंदी में बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो एकवचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।

जैसे

उपवन : उपवन

आदमी : आदमी

#SPJ2

Learn more :

https://brainly.in/question/40501223

टोपी शब्द का वचन बदलकर लिखिए​

https://brainly.in/question/24988585?msp_poc_exp=5

लिंग और वचन संबंधी अशुद्धियों को सा उदाहरण समझाइए।

Similar questions
Math, 5 months ago