Aadmi Ke Sharir Mein Kitna Khoon Hota Hai Aadmi Ke Sharir Mein Kitna Khoon Hota Hai
Answers
tum apni khoon Jake Gunther kyu nhi
आमतौर पर इंसान के शरीर के वजन के 7 प्रतिशत के बराबर रक्त की मात्रा होनी चाहिए। आयु और आकार के आधार पर हर किसी के शरीर में रक्त की अलग-अलग मात्रा होती
आपके शरीर में रक्त की औसत मात्रा एक अनुमान है क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने वजन वाले हैं और आपका लिंग क्या है और आप कहां रहते हैं। तो चलिए जानते हैं किन-किन वर्गों के शरीर में कितना खून सामान्य होता है।
शिशु
शिशुओं में शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम लगभग 75 मिलीलीटर रक्त होता है। अगर शिशु का वजन 8 पाउंड है तो उसके शरीर में लगभग 270 मिलीलीटर रक्त होगा।
बच्चे
औसतन 80 पाउंड के वजन वाले बच्चे के शरीर में 2,650 मिलीलीटर रक्त होना चाहिए।
वयस्क
अगर किसी वयस्क का वजन 150 से 180 पाउंड है तो उसके शरीर में रक्त की मात्रा 1.2 से 1.5 गैलन होनी चाहिए। ये लगभग 4500 से 5700 एमएल है।
गर्भवती महिला
शिशु के विकास के लिए गर्भवती महिला को सामान्य महिलाओं की तसुलना में 30 से 50 प्रतिशत अधिक रक्त की जरूरत होती है। यह लगभग 0.3 से 0.4 अतिरिक्त गैलन होना चाहिए।
कभी-कभी रक्त की मात्रा स्थान पर भी निर्भर करती है। आप जिस जगह रहते हैं वहां के हिसाब से भी आपके शरीर में रक्त की मात्रा को निर्धारण होता है। जैसे कि ऊंचाई पर रहने वाले लोगों में ज्यादा खून रहता है क्योंकि ऊंचाई पर ऑक्सीजन नहीं होता है।
शायद यही वजह है कि शहरी क्षेत्रों जैसे दिल्ली, मुबई आदि में लोगों खासतौर पर महिलाओं में लहू की कमी हो रही है। अब तो आप जान ही गए होंगें कि हमारे शरीर में खून की कितनी मात्रा होनी चाहिए। स्वस्थ आहार के ज़रिए शरीर में रक्त की मात्रा को संतुलित रखा जा सकता है।