Art, asked by laxmansahu62965, 7 months ago

आग के प्रयोग से मानव को कौन कौन से लाभ हुए

Answers

Answered by dibyasmrutiswain2002
3

Answer:

आग की वजह से ही उसने खाना पका कर खाना सीखा और खुद को कड़ाके की ठंड से बचाया. ख़तरों से महफ़ूज़ रहने के लिए भी उसने आग का इस्तेमाल किया. आज भी आग के बिना ज़िंदगी की कल्पना मुश्किल है.

Answered by bhatiamona
2

मानव जब आदिम अवस्था में था और जंगलों में रहता था, तब उसे आग के विषय में जानकारी नहीं थी। जब उसने पहली बार जंगल में सूखी लकड़ियों को आपस में रगड़ खाकर चिंगारी निकलते देखा तथा दो पत्थरों के बीच रगड़ खाकर चिंगारी निकलते देखा, तब उसे आग के विषय में पता चला। धीरे-धीरे उसने आग उत्पन्न करने का प्रयास किया।

आग से परिचित होने पर मानव लिए निम्नलिखित लाभ हुए :

  • मानव पहले कच्चे माँस का सेवन करता था। आग से परिचित होने पर वह माँस को भूनकर खाने लगा।
  • रात के समय आग जलाकर प्रकाश उत्पन्न करने लगा।
  • शीत ऋतु के समय ठंड आदि से बचाव के लिए आग उसका सहारा बनी।
  • आग देखकर जंगली जानवर डरते हैं, इसीलिए आग जलाकर वह जंगली जानवरों से अपनी सुरक्षा करने लगा।
Similar questions