Hindi, asked by rishabh527752, 11 months ago

आग लगने पर कुआँ खोदना' मुहावरे का अर्थ हैः
(A) अवसरवादी होना (B) पाखंडी होना
(C) पहले से सावधान न होना (D) समय देखकर तत्पर होना​

Answers

Answered by kaushikeebhatt21
3

Answer:

c पहले से सावधान न होना

Explanation:

अर्थ- स्थिति के उग्र या विकट रुप धारण कर लेने पर ही उसके प्रशसन का प्रयास करना अर्थात् पहले से कोई उपाय न करना।

Answered by halamadrid
1

■■"आग लगने पर कुआँ खोदना", इस मुहावरे का अर्थ है पहले से सावधान न होना।■■

●कई बार ऐसा होता है कि लोग किसी समस्या को हल करने के लिए पहले कोई उपाय नही ढूंढ़ते और जब समस्या बढ़ जाती है तब उसे हल करने के लिए कोई न कोई उपाय ढूंढने के पीछे लग जाते हैं।

◆इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग:

● सालभर तो तुमने कुछ पढ़ाई की नही और अब परीक्षा नज़दीक आने पर पढ़ाई कर रहे हो। अब आग लगने पर कुआँ खोदने से क्या लाभ?

Similar questions