आगामी परीक्षा की तैयारी करने हेतु अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
Answers
Answered by
24
Answer:
सूर्य विहार,
दिल्ली
12/11/2019
प्रिय अजय
बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र मुझे नहीं मिला। आशा है, तुम मजे में हो। यहाँ मैं इन दिनों परीक्षा की तैयारी में हूँ। दस दिन बाद वार्षिक परीक्षा आरंभ होने जा रही है। घूमना-फिरना बंद है। मित्रों से भी भेंट नहीं होती। मुझे खासकर अँगरेजी से डर लगता है। इसलिए इस विषय की तैयारी में मुझे अधिक समय लगाना पड़ता है। इसके बाद अंकगणित को अधिक समय देता हूँ। मेरा गणित भी बहुत अच्छा नहीं है। फिर भी, इसमें पास कर जाने की पूरी उम्मीद है। देखें, क्या फल निकलता है। तुम्हारी तैयारी कैसी है, लिखना। अपने माता-पिताजी को मेरा सादर प्रणाम कहना।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
अर्चित पाठक
पता -
पयागपुर, बहराइच
उत्तर प्रदेश
Explanation:
Plz mark me as Brainliest
Similar questions