Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

आग रोटियांँ सेंकने के लिए है
जलने के लिए नहीं
१) इन पंक्तियों में समाज में स्त्री की किस स्थिति की ओर संकेत किया गया है??
२)मां ने बेटी को सचेत करना क्यों जरूरी समझा??​

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\star{\pink{\underline{\mathfrak{Answer!!}}}}

◆(क) इन पंक्तियों में समाज द्वारा नारियों पर किए गए अत्याचारों की ओर संकेत किया गया है। समाज में अक्सर नारी को जलाए जाने तथा जलकर आत्महत्या करने की बात सामने आती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नारी का जीवन कष्टों से भरा होता है।

(ख) बेटी अभी सयानी नहीं थी, उसकी उम्र भी कम थी और वह समाज में व्याप्त बुराईयों से अंजान थी। माँ यह नहीं चाहती थी कि उसके साथ जो अन्याय हुए हैं वो सब उसकी बेटी को भी सहना पड़े। इसलिए माँ ने बेटी को सचेत करना ज़रुरी समझा।

\sf\green{Itz\:missworld}

\huge{\overbrace{\underbrace{\orange{Follow\:Me}}}}

Answered by CutieBun01
2

Answer:

◆(क) इन पंक्तियों में समाज द्वारा नारियों पर किए गए अत्याचारों की ओर संकेत किया गया है। समाज में अक्सर नारी को जलाए जाने तथा जलकर आत्महत्या करने की बात सामने आती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नारी का जीवन कष्टों से भरा होता है।

(ख) बेटी अभी सयानी नहीं थी, उसकी उम्र भी कम थी और वह समाज में व्याप्त बुराईयों से अंजान थी। माँ यह नहीं चाहती थी कि उसके साथ जो अन्याय हुए हैं वो सब उसकी बेटी को भी सहना पड़े। इसलिए माँ ने बेटी को सचेत करना ज़रुरी समझा।

Explanation:

this is your answer hope it helps

Similar questions