Hindi, asked by jyoti128, 1 year ago

आह्वान कविता की रचना स्वाधीनता आंदोलन के दौरान की गई थी कविता के आधार पर सिद्ध कीजिए कि कवि का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है

Answers

Answered by Geekydude121
36
जी, हां कविता आज भी उतनी ही प्रासंगिक है क्योंकि तब में और आज में अंतर तो हुए है पर चीज़े वैसी ही है और हालात और खराब। जातिवाद ,क्षेत्रवाद ,भाषावाद , और धर्म कि तमाम ऊँची -ऊँची दीवारों को तोड़कर ,उन्हें फांदकर। उंच -नीच , आमिर-गरीब , लिंग-भेद , रंग -भेद कि गहरी खायी को पाट कर। अपने दुःख -सुख व् निजी स्वार्थ से उठकर। आगे आयें और सुने , अपने कान लगाकर , अपने देश कि धड़कनो को। अपनी देशभक्ति और अपनी एकता के शंख नाद से लौटा सकते है इसकी चेतना। हम सब मिल-जुल कर , अपनी जान से भी प्यारे हिन्द -देश को , विकास के सबसे ऊँचे शिखर पर ले जाएँ। शांति ,भाईचारे , सर्व -धर्म -सम्मान , कि भावना जन-जन में जगाएं। खून चूसने वाली ज़हरीली दीमकों ,खटमलों से निजात दिलवाएं। हमारा कुछ फ़र्ज़ है इसके प्रति , यह हम भी याद रखें , और औरों को भी याद दिलवाएं। यह हमारा गौरव है , हमारी आन-बाण-शान है , फिर क्यों ना इस पर अपना तन-मन-धन कुर्बान करें। बड़ी फ़िक्र है गर हमें अपने हिन्द की तो बेहतर है इसके लिए कुछ करें।
Answered by tulidebnath1983
0

Answer:

thanks bhai for your answer❤

Similar questions