Social Sciences, asked by akayi9868, 11 months ago

आइए विचार करें
8. आज़ादी के बाद प्रारंभिक दशकों में भारत के आर्थिक विकास की कल्पना किस तरह की गई थी?

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Explanation:

आज़ादी के बाद प्रारंभिक दशकों में भारत के आर्थिक विकास की कल्पना निम्न तरह की गई थी :  

स्वतंत्रता के वक्त भारत की एक विशाल जनसंख्या गांवों में रहती थी।  अपने रोजी रोटी को चलाने के लिए  के लिए किसान और काश्तकार वर्षा पर निर्भर रहते थे।  यदि फसल खराब हो जाती तो गैर कृषि क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों की आर्थिक स्थिति में संकट पैदा हो जाता था। इस विशाल जनसंख्या को गरीबी से मुक्ति  दिलाने के लिए यह आवश्यक था की खेती की उपज को बढ़ाया जाए और नए उद्योगों का निर्माण करना भी आवश्यक था जहां लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।  

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए एकता और विकास को एक साथ लेकर चलना था और इन दोनों में संतुलन बहुत जरूरी था। अगर एकता और विकास में संतुलन नहीं होता देश में दंगे हो सकते थे। इसलिए आर्थिक विकास इस प्रकार किया गया कि देश में अशांति न हो और देश के सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समान लाभ प्राप्त हो सके और देश आर्थिक विकास के पथ पर उन्नति कर सकें।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आइए विचार करें

8. आज़ादी के बाद प्रारंभिक दशकों में भारत के आर्थिक विकास की कल्पना किस तरह की गई थी?

https://brainly.in/question/11149785

आइए करके देखें

9. मीरा बहन कौन थीं? उनके जीवन और आदर्शों के बारे में पता लगाएँ।

https://brainly.in/question/11149790

Similar questions