Social Sciences, asked by anamika7870, 1 year ago

आइए विचार करें
8. विभाजन से दिल्ली के जीवन पर क्या असर पड़ा?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Explanation:

विभाजन से दिल्ली के जीवन पर निम्नलिखित असर पड़ा :  

  • पाकिस्तान से आने वाले शरणर्थियों के कारण  दिल्ली की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी।
  • लोगों को नौकरी में बदलाव आया तक शहर की संस्कृति भी बदली है।
  • दिल्ली की लगभग दो-तिहाई आबादी पाकिस्तानी चली गई तथा  बाहर से लगभग 500000 लोग अचानक दिल्ली में आ गए।
  • लाजपत नगर, तिलक नगर जैसी कॉलोनियां बनी।
  • शरणर्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने की लिए दुकान तथा स्टाल लगाए गए।
  • नए स्कूल और कॉलेज खोले गए।  
  • दिल्ली में आने वाले शरणार्थियों का पेशा अलग था। इनमें से कई वकील, जमींदार, शिक्षक, व्यापारी तथा छोटे दुकानदार थे।  उनके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया।  
  • उन्हें बढ़ाई गिरी तथा खोमचे लगाने जैसे काम कर अपनी जीविका चलानी पड़ी।
  • पंजाब से आने वाले शरणार्थियों ने यहां के सामाजिक ताने-बाने को बिल्कुल बदल कर रख दिया।  
  • यहां के खाने का स्वाद बदल गया । इसी तरह के बदलाव वेशभूषा तथा कला आदि के क्षेत्र में भी आए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें4. मद्रास जैसे शहरों के "गोरे" इलाकों में कौन लोग रहते थे?

https://brainly.in/question/11148208

आइए विचार करें

5. विशहरीकरण का क्या मतलब है?

https://brainly.in/question/11148204

Answered by Anonymous
11

Answer:

विभाजन से दिल्ली के जीवन पर क्या असर पड़ा? (i) पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के कारण दिल्ली की आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ी। ... (iii) लोगों की नौकरी में बदलाव आया तथा शहर की संस्कृति भी बदली। (iv) उन्हें बढ़ईगीरी तथा खोमचे लगाने जैसे काम कर अपनी जीविका चलनी पड़ी।

Explanation:

विभाजन से दिल्ली के जीवन पर क्या असर पड़ा? (i) पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के कारण दिल्ली की आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ी। ... (iii) लोगों की नौकरी में बदलाव आया तथा शहर की संस्कृति भी बदली। (iv) उन्हें बढ़ईगीरी तथा खोमचे लगाने जैसे काम कर अपनी जीविका चलनी पड़ी।

Similar questions