आई सेलिब्रेट माय बर्थडे निबंध
Answers
Answered by
0
Explanation:
मनुष्य के जीवन में जन्मदिन की पार्टियों का महत्व है। ऐसे कार्यों पर माता-पिता के उत्साह के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चे से प्यार बया करते हैं।
5 जुलाई को मेरा जन्मदिन है। मेरे माता-पिता इस साल जन्मदिन की पार्टी की व्यवस्था करने पर सहमत हुए। दोस्तों और रिश्तेदार द्वारा मेरे जन्मदिन पर मोमबत्ती जलाई गईं । मैंने जन्मदिन का केक काटा तथा सभी दोस्तों व् रिश्तेदारों के बीच इसे बाटा।
मेरे घर वालों की तरफ से बर्थडे पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों के जलपान व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. सभी ने मिलकर भोजन किया।
कुछ मित्र मेरे लिए गिफ्ट लेकर आए । मुझे कलाई घड़ी और कैरम बोर्ड, मेरी बहन और चाचा ने जन्मदिन पर भेट किया. यह मुझे मिली सभी भेट में सबसे पसंद आया।
Similar questions