Hindi, asked by patelutkarsh125, 1 year ago

aaj bhi Bharat mein Anek Abhimanyu pad Parichay kijiye​

Answers

Answered by bhatiamona
48

प्रश्न में दिये गये वाक्य के पदों का पद-परिचय इस प्रकार होगा...

वाक्य — आज भी भारत में अनेक अभिमन्यु।

आज भी = क्रिया-विशेषण (कालवाचक)।

भारत में = संज्ञा (व्यक्तिवाचक ), पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक, अधिकरण कारक (में)

अनेक = विशेषण (अनिश्चित संख्यावाचक), बहुवचन, पुल्लिंग, विशेष्य ‘अभिमन्यु’

अभिमन्यु = जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

संज्ञा का पद-परिचय

सर्वनाम का पद परिचय

लिंग के भेद

  • क्रिया का पद-परिचय
  • क्रिया-विशेषण का पद परिचय  
  • विशेषण का पद-परिचय
  • कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध  
  • संबंधबोधक
  • समुच्यबोधक
  • विस्मयबोधक
Answered by rahulsingh91
12

about answer is very nice

Similar questions